GESM--EK SHIKSHA KRANTI puts the Mission Statement of GESM in a nutshell.....GESM(GLOBAL EDUCATION SENSITIZATION MISSION) is a social welfare organisation that envisions revolution in the present system of education in India through social evolution and cultural regeneration.
गैसम--एक शिक्षा क्रांति
अस्त्र नहीं,
सशस्त्र नहीं
हमें हमारे देश में
कलम ‘क्रान्ति’ का
शस्त्र है.
नहीं हुये हैं जो
शून्य
हमें हमारे देश में
‘विश्व-बन्धुत्व व
भाईचारे का सार
हमें हमारे देश में
—सत्यन
गैसम--एक शिक्षा क्रांति
हमें हमारे देश में
शिक्षा-क्रांति लानी
है
गाँव-गाँव, कसबा-शहर
ज्ञान-ज्योत जलानी है.
यह सशब्द क्रांति है
न विद्रोह, न विघटन
न भ्रंश, न भ्रांति है;
राष्ट्र-आत्मा की यह
‘आवाज़’ तो केवल
सृजन-संयम-शांति है.
शिक्षा-क्रान्ति
लानी है
गाँव-गाँव, कसबा-शहर
राष्ट्र-चेतना जगानी
है.
सत्य, सौन्दर्य और
सुरुचि
का कर दे जो
प्रतिपालन;
कला, चित्रकला, चलचित्रकला
इस क्रांति के अमोघ
अस्त्र हैं.
कर्मठ, क्रिया-शक्ति
से
समाज-चेतना जिनकी
रग-रग में दौड़ती है,
लेखक हो या पाठक
साधु हो या साधक
शिक्षक हो या
शिक्षार्थी,
कलाकार हो या
‘कलार्थी’
सकल समाज के वे सच्चे
प्रणेता हैं और प्रहरी
हैं....
मर्म जानते हैं जो
मानवीयता का
वो ही सच्चे ‘शिक्षा-क्रांतिकारी’
हैं.
कर्मठ-कलम-क्रांति
की लौ को जलाना है
कसबा-शहर, देश-विदेश
एक संदेश सुनाना हैं—
प्राकृतिक
सौन्दर्य-बोध है आधार’........
हमें हमारे देश में
शिक्षा-क्रांति लानी
है
गाँव-गाँव, कसबा-शहर
राष्ट्र-चेतना जगानी
है.
—सत्यन
A well written piece of poem in Hindi.
ReplyDeleteMarvelous piece of poem which is very well written enough to rejuvenate our dead soul.
ReplyDelete- Ankit