सेवा में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन (हि. प्र) । महोदय जी, हम सोलन शहर में वालंटियर सफाई कर्मचारी हैं । हम प्रतिदिन सोलन को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए, कहीं सफाई करते हैं, कहीं लोगों से स्वच्छ रहने का आग्रह करते हैं । इसी स्वच्छताग्रह के चलते, हम आपके परिसर में विगत वर्षों में कई सफाई अभियान कर चुकें हैं । हर बार गंदगी का आलम जस का तस देखने को मिलता है। समझ में नहीं आता कि किस कलम से एक चिकित्सा अधिकारी को गंदगी फैलने से होने वाले खतरों के बारे में लिखें । कृप्या अपने कार्यलय के धरातल के इर्द-गिर्द नियमित तौर पर सफाई व्यवस्था का प्रावधान करें । अस्पताल के चारों ओर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त जुर्माना हो ऐसी व्यवस्था अवश्य करें । धन्यवाद ।
No comments:
Post a comment