आज हमने प्रातः काल शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सोलन (DIET) का भ्रमण किया ।
परिसर के चारों ओर साफ़-सफाई की उचित व्यवस्था देख कर अति प्रसन्नता हुई ।
अब छात्रा वास के रसोई घर से कचरा सीधा नाले में नहीं फैंका जाता । इसके
लिए संस्था का प्रशासन बधाई का पात्र है । गौरतलब है शिक्षा-क्रांति ने
पिछले तीन वर्षों में संस्थान के आस-पास अनेकों बार सफाई-अभियान कियें हैं ।
No comments:
Post a comment