यह जगह सोलन शहर में कोटला नाला है । यहाँ चक्रदोल (roundabout) के खम्बे में लगे सर्वैलंस कैमरें हमें उसी तरह सफाई करते हुए देखते रहतें हैं, जिस तरह से वे हर रोज़ खुले में कचरा फैंकने वालों को देखते हैं । कैमरे बस चुपचाप देखते हैं, कुछ बोलते नहीं । शायद ये जानते हैं कि सोलन में ही नहीं, अधिकतर भारत में खुले में गंदगी फैलाना कानूनी जुर्म नहीं हैं, ये बोलेंगें भी तो क्या ?
ये कैमरें निःशब्द हैरान हैं कि सोलन की नगर पालिका से लेकर खबर पालिका तक, कोई भी सफाई जैसे अति महत्व के विषय को क्यों अपनी प्राथमिकताओं की सूची में शामिल तक नहीं करना चाहते हैं ?
ये कैमरें निःशब्द हैरान हैं कि सोलन की नगर पालिका से लेकर खबर पालिका तक, कोई भी सफाई जैसे अति महत्व के विषय को क्यों अपनी प्राथमिकताओं की सूची में शामिल तक नहीं करना चाहते हैं ?
No comments:
Post a comment